यूपी सरकार के 6 बड़े फैसले, युवाओं की बल्ले-बल्ले।
1 .उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की मंजूरी दी हैं। इसका लाभ सभी जिलों के युवाओं को मिलेगा।
2 .उत्तर प्रदेश के युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत बिना गारंटी 5 लाख रुपये का लोन उपलब्ध कराया जायेगा।
3 .इस योजना का लक्ष्य युवाओं को वित्त पोषित कर स्वरोजगार मिशन के तहत 10 वर्षों में 10 लाख सूक्ष्म इकाइयों की स्थापना कराना है।
4 .इस योजना के तहत आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा आठ निर्धारित की गई है। वहीं, इंटर पास आवेदकों को प्राथमिकता मिलेगी।
5 .इस योजना के तहत पांच लाख के ऋण का चार वर्षों में सफल भुगतान करने वाले युवाओं को 10 लाख रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, जिस पर ब्याज में उन्हें 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
6 .इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को परियोजना लागत का 15 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों को 12.5 प्रतिशत व अनुसूचित जाति/जनजाति तथा दिव्यांगजन को 10 प्रतिशत स्वयं के अंशदान के रूप में जमा करना होगा।
0 comments:
Post a Comment