बिहार में बीपीएससी 70वीं भर्ती की वैकेंसी फिर बढ़ी

पटना: बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 70वीं भर्ती में पदों की संख्या को बढ़ा दिया हैं। आप आयोग की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ सकते हैं।

खबर के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग ने शनिवार को नोटिस जारी कर कहा कि एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में 4 नए पदों को जोड़ा गया है। यानी अब वैकेंसी 2027 से बढ़कर 2031 हो गई है। पहली बार बीपीएससी इतने पदों पर भर्ती करेगा। 

आवेदन की तिथि : यदि आपने अभी तक आवेदन नहीं किया हैं तो आप बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर 4 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। 

योग्यता : बिहार लोक सेवा आयोग के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास होनी चाहिए। 

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें।

आवेदन के लिए वेबसाइट : https://www.bpsc.bih.nic.in/

0 comments:

Post a Comment