खबर के अनुसार शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन कार्य कर रहे संविदा व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के बारे में ब्योरा मांगा है। सूत्रों के मुताबिक सरकार इन कर्मियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी कर सकती हैं। जल्द ही इसका ऐलान किया जा सकता हैं।
आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में करीब 5.81 लाख कर्मचारी संविदा, आउटसोर्सिंग और दैनिक मानदेय पर कार्य कर रहे हैं। प्रदेश की सरकार दीवाली से पहले इन्हे तोहफा दे सकती हैं और इनके मानदेय में बढ़ोत्तरी हो सकती हैं।
दरअसल प्रदेश में शिक्षामित्र को 10 हजार रुपये और रसोईया को दो-दो हजार रुपये मानदेय देती है। जबकि बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर को 24 हजार और लेखाकार को 24,500 रुपये। वहीं सभी ब्लाक संसाधन केंद्रों पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर को 11,100 रुपये और लेखाकार को 11,600 रुपये मासिक मानदेय देती हैं।
0 comments:
Post a Comment