ईरान-इजराइल जंग, अमेरिका की एंट्री से हड़कंप

न्यूज डेस्क: ईरान और इजराइल के बीच तनाव हमेशा से बना रहा है, लेकिन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद अब ईरान ने इजरायल पर 100 से ज्यादा मिसाइलों से हमला कर दिया है। जिससे दोनी देशों के बीच भीषण युद्ध का खतरा मडराने लगा हैं। 

खबर के अनुसार ईरान के हमले को लेकर इजरायली सेना ने जानकारी दी हैं की ईरान ने उसके देश पर 100 से ज्यादा बैलेस्टिक मिसाइलें दागी हैं। जिसके कारण पूरे इजरायल में सायरन बजते रहे हैं और लोगों को बम शेल्टरों में जाने के लिए कहा गया हैं।

बता दें की ईरान के इस अटैक के बाद इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह हाई अलर्ट पर है। वहीं ईरान के हमले पर अमेरिका की भी एंट्री होती दिखाई दे रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस हमले के बाद अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ बड़ी बैठक की हैं। 

अमेरिका ने मध्य एशिया में अपने सैनिकों की संख्या को बढ़ाना शुरू कर दिया हैं। साथ ही इस जंग में इजरायल की पूरी मदद करने का ऐलान किया हैं। बाइडेन ने पोस्ट करके कहा कि इन हालात में अमेरिका अपने सहयोगी इजरायल के साथ पूरी तरह से खड़ा है। 

0 comments:

Post a Comment