इजरायल के सामने कितनी देर टिक पाएगा ईरान?

न्यूज डेस्क: ईरान और इजरायल के बीच तनाव किसी भी वक्त बड़े युद्ध में बदल सकता हैं। ऐसे में एक बड़ा सवाल है की इजरायल की आधुनिक सैन्य ताकत के सामने ईरान कितनी देर टिक पायेगा और इस युद्ध में कौन सा देश किसपर भारी पड़ेगा। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक ईरान की सैन्य क्षमता, आर्थिक स्थिति, और अंतरराष्ट्रीय समर्थन इन कारकों पर निर्भर करते हैं कि वह इजरायल के सामने वो कितनी देर टिक पाएगा। ईरान ने अपनी सैन्य क्षमता को मजबूत किया है, लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति और आंतरिक समस्याएं बहुत ज्यादा हैं। 

बता दें की इजरायल के पास मजबूत सैन्य ताकत और तकनीकी क्षमताएं हैं, जिससे वह ईरान को दबाव में ला सकता है। इस प्रकार की स्थिति में, टिकने की अवधि का अनुमान लगाना मुश्किल है, क्योंकि यह कई बाहरी और आंतरिक कारकों पर भी निर्भर करता है।

हालांकि इजरायल को इस युद्ध में राजनीतिक, आर्थिक और सैन्य रूप से अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, इटली जैसे बड़े देशों का साथ प्राप्त हो सकता हैं। जबकि ईरान को कुछ हद तक रूस, चीन और उत्तर कोरिया का साथ मिल सकता हैं।

0 comments:

Post a Comment