बेगूसराय, बरौनी, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत 10 रेलवे स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास

न्यूज डेस्क: बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लोगों को केंद्र सरकार की ओर से बजट में कई बड़े सौगात दिए गए हैं। इस बजट में बेगूसराय, बरौनी, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत मध्य रेलवे के 10 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने की स्वीकृति दी गई हैं।

खबर के अनुसार राजेंद्र नगर टर्मिनल, बेगूसराय, बरौनी, गया जंक्शन, मुजफ्फरपुर, सिंगरौली, सीतामढ़ी, दरभंगा, धनबाद एवं पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन को रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथारिटी की ओर विकसित किया जायेगा  जायेगा। 

बता दें की इन रेलवे स्टेशनों को विकसित करने के लिए बजट ने रेल की इस योजना पर मुहर लगा दी गई है। बहुत जल्द इन स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास रूप दिया जायेगा। इस स्टेशन पर यात्रियों के लिए कई तरह की आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार इन स्टेशनों को पीपीपी मोड में विकसित किया जाएगा। इन स्टेशनों पर वीआइपी लाउंज के साथ साथ शॉपिंग मॉल,  कैफेटेरिया, मसाज सेंटर, लेडीज-जेंट्स पार्लर, एसी वेटिंग रूम व खाने पीने की उत्तम व्यवस्था होगी।

0 comments:

Post a Comment