लखनऊ, मेरठ सहित सभी जिलों में कब खुलेंगे स्‍कूल-कॉलेज? यहां जानिए

न्यूज डेस्क : उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मेरठ सहित सभी जिलों में कोरोना महामारी के कारण 6 फरवरी 2022 तक के लिए सभी स्कूल-कॉलेज को बंद किया गया हैं। लेकिन बहुत से स्कूल संचालक यूपी सरकार से स्कूल खोलने की मांग कर रहे हैं।

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन की ओर से यूपी के कई जिलों के स्कूल संचालकों ने अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी से मुलाकात की हैं। साथ ही साथ इनसे राज्य में स्कूल खोलने की मांग की हैं।

बता दें की की इस मुलाकात के बाद एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने सात फरवरी से कक्षा नौ से 12 तक स्कूल खोले का जाने आश्वासन दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार देश के कई राज्य जैसे की महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड, कर्नाटक, झारखण्ड आदि में कोरोना गाइडलाइन के तहत स्कूल खोलने की घोषणा की गई हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश में भी स्कूल खोला जा सकता हैं। हालांकि अंतिम फैसला सरकार को लेनी हैं।

0 comments:

Post a Comment