खबर के अनुसार औरंगाबाद-जयनगर एक्सप्रेस-वे, रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे, पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे, बक्सर- भागलपुर एक्सप्रेस-वे के बाद अब वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दी गई हैं। ये सभी एक्सप्रेस-वे बिहार के कई जिलों से होकर गुजरेगी।
बिहार में बनने जा रहा 5 एक्सप्रेस-वे, पटना, नालंदा, पूर्णिया, दरभंगा समेत 38 जिलों को फायदा?
औरंगाबाद-जयनगर एक्सप्रेस-वे: यह पटना, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा व मधुबनी समेत 8 जिलों से होकर गुजरेगी।
रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे: यह पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, पटना, बिहारशरीफ, शेखपुरा, जमुई और बांका जिलों से होकर गुजरेगी।
बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे: बता दें की पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को ही भागलपुर से जोड़ा जाएगा यह बिहार के बक्सर, पटना और भागलपुर को जोड़ेगा।
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे: यह गोपालगंज, सीवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज होते हुए सिलीगुड़ी जाएगा।
पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे: यह पटना (बख्तियारपुर), नालंदा (बिहारशरीफ), शेखपुरा, जमुई (सिकंदरा और चकाई), बांका के कटोरिया होते हुए गुजरेगी।
वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे: यह एक्सप्रेस-वे बिहार के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिले से होकर गुजरेगी।
0 comments:
Post a Comment