बेगूसराय के एक छात्र ने निकाली गूगल में गलती, कंपनी देगी लाखों का इनाम

न्यूज डेस्क: बिहार के बेगूसराय से एक अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बेगूसराय के एक छात्र ने दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी में एक गलती निकाली हैं। गूगल ने भी अपने इस गलती को माना हैं तथा इस छात्र को लाखों के इनाम देने का ऐलान किया हैं।

बता दें की गूगल में इस गलती को निकालने का यह कारनामा बेगूसराय के छात्र ऋतुराज चौधरी ने किया है। ऋतुराज चौधरी फिलहाल आइआइटी मणिपुर में बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र हैं तथा साइबर सिक्योरिटी विषय पर अलग से शोध कर रहे हैं।

उन्होंने गूगल को बताया की कि उसकी साइट में बड़ी चूक है और इसका फायदा कोई भी ब्लैक हैट हैकर उठा सकता है। उन्होंने इसके लिए गूगल को रिपोर्ट की थी। गूगल ने इस बेगूसराय के छात्र का नाम अपने रिसर्चर की सूची में डालते हुए उसे गूगल हाल आफ फेम अवार्ड से नवाजा है।

बता दें की ऋतुराज बेगूसराय शहर के सब्जी मंडी रोड मुंगेरीगज निवासी राकेश कुमार चौधरी और सुनीता जायसवाल के पुत्र हैं। इनके पिता एक आभूषण व्यवसायी हैं। गूगल ऋतुराज चौधरी को कंपनी की ओर से 31 हजार डालर से अधिक का इनाम मिलेगा।

0 comments:

Post a Comment