खबर के अनुसार बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले कम होने से शिक्षा विभाग सभी शिक्षण संस्थानों को खोलने को तैयार है। सात फरवरी से प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंड्री तक के स्कूल और कॉलेज खोले जाएंगे।
बता दें की कोरोना महामारी के कारण राज्य सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज को 6 फरवरी तक के लिए बंद किया हैं। हालांकि ऑनलाइन के द्वारा बच्चों की पढ़ाई कराई जा रही हैं। लेकिन राज्य में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। ऐसे में स्कूल खोलने का फैसला किया जा सकता हैं।
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सीएमजी की बैठक में इस संबंध में अंतिम फैसला लिया जाएगा। इसके बाद राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज शत प्रतिशत बच्चे और शिक्षकों की उपस्थिति के साथ खोले जाएंगे। इसपर अंतिम फैसला 6 फरवरी को लिया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment