भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों की लिस्ट हुई जारी, जानें कोहली का स्थान

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में हर तरफ भारत के टेस्ट कप्तानों की चर्चा हो रही हैं। विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद अभी तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान नहीं किया हैं की भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा। हालांकि वनडे और टी-20 के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया हैं। 

वहीं अगर बात विराट कोहली की करें तो वो भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। वो टेस्ट मैचों में सफलता के मामले में धोनी से भी आगे निकल चुके हैं। बतौर टेस्‍ट कप्‍तान उनकी जीत का प्रतिशत 58.82 का रहा। इतना ही नहीं कोहली के नाम बतौर भारतीय कप्‍तान सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट शतक जड़ने का भी रिकॉर्ड है। 

आपको बता दें की विराट कोहली ने 68 टेस्‍ट में भारत की अगुआई की, जिसमें 40 में जीत दर्ज की और 17 मैच गंवाए, वहीं 11 मुकाबले ड्रॉ रहे। वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने 60 टेस्‍ट मैचों में टीम की अगुआई की थी, जिसमें भारत ने 27 मैच में जीत दर्ज की थी। 

वहीं कोहली की कप्‍तानी में भारतीय टीम पहले वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि भारतीय टीम को फाइनल में न्यूजीलैंड से हार मिली थी। टेस्ट के सफल कप्तानों की लिस्ट में विराट कोहली दुनिया के चौथे, जबकि भारत में पहले स्थान पर हैं।

0 comments:

Post a Comment