पटना : बिहार जमीन सर्वे के समय 7 बातों का रखें ध्यान, जानिए

न्यूज डेस्क: बिहार के सभी जिलों में जमीन सर्वे का काम शुरू हो गया हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 20 जिलों में जमीन सर्वे का काम पहले से ही चल रहा था और शेष बचे 18 जिलों में भी जमीन सर्वे का काम शुरू किया गया हैं। एक-एक अंचल करके जमीन सर्वे का काम किया जायेगा।

खबर के अनुसार दूसरे चरण में राज्य के 18 जिलों के 100 अंचलों में जमीन सर्वे शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। इसके बाद अन्य अंचलों में भी जमीन सर्वे का काम शुरू किया जायेगा। इसलिए आप अपने जमीन के दस्तावेजों को तैयार रखें। 

इन 18 जिलों में जमीन सर्वे का काम शुरू होने वाला हैं: बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, कैमूर, बक्सर, वैशाली, रोहतास, भोजपुर, सारण, दरभंगा, औरंगाबाद, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, समस्तीपुर व नवादा। 

बिहार जमीन सर्वे के समय 7 बातों का रखें ध्यान, जानिए?

1 .अगर आपने खुद से जमीन खरीदा है तो केवाला का फोटो कॉपी तैयार रखे।

2 .जमीन पर विवाद हैं तो आप न्यायालय द्वारा दिए गए कोर्ट आर्डर का कॉपी तैयार रखे।

3 .बटवारा का जमीन होने पर बटवारा का कागजात या पंचनामा बटवारा तैयार रखे।

4 .दादा, प्रदादा या पुस्तैनी जमीन हो तो वंशावली या वंशावली प्रमाण पत्र तैयार रखे।

5 .बता दें की जमीन सर्वे के दौरान आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी भी ली जाएगी।

6 .जमीन सर्वे के समय जमीन मालिक खुद से मौजूद रहें और जमीन की हर जानकारी सही-सही दें। 

7 .अगर जमीन दादा, प्रदादा या पुस्तैनी जमीन है तो जमीन का खतियान, केवाला, रजिस्ट्री कुछ भी अपने पास रखें।

0 comments:

Post a Comment