बेगूसराय, पटना, पूर्णिया सहित 5 जिलों में मिले सबसे ज्यादा कोरोना मरीज, जानिए

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के बेगूसराय, पटना, पूर्णिया सहित 5 जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं। हालांकि पूरे बिहार में 1000 से कम कोरोना केस सामने आये हैं।

खबर के अनुसार  बिहार में 24 घंटे में 1,50,101 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है जिसमें 824 नए मामले अए। इस दौरान पहले से कोरोना संक्रमित 1180 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं फिलहाल राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 4723 हो गई है।

बता दें की पिछले 24 घंटे के अंदर पटना AIIMS में दो साल के मासमू के साथ दो लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई हैं। इसलिए राज्य के लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करनी चाहिए। 

बेगूसराय, पटना, पूर्णिया सहित 5 जिलों में मिले सबसे ज्यादा कोरोना मरीज, जानिए?

बेगूसराय में मिले कोरोना के 111 नए संक्रमित मरीज। 

पटना में मिले कोरोना के 108 नए संक्रमित मरीज।

पूर्णिया में मिले कोरोना के 60 नए संक्रमित मरीज।

मुजफ्फरपुर में मिले कोरोना के 47 नए संक्रमित मरीज।

समस्तीपुर में मिले कोरोना के 40 नए संक्रमित मरीज।

0 comments:

Post a Comment