लखनऊ, कानपूर, मेरठ, आगरा में मोबाइल से देखें जमीन के खतौनी नकल

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपूर, मेरठ, आगरा सहित किसी भी जिले में रहने वाले लोग जमीन के खतैनी नकल अपने मोबाइल से देख सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जमीन के खतैनी नकल देखने के लिए सरकार ने एक वेबसाइट पोर्टल बनाया हैं। जिस वेबसाइट पोर्टल पर जा कर आप जमीन का खतैनी नकल देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

खबर के अनुसार जमीन के खतैनी नकल देखने के लिए आपको उत्तर प्रदेश भू अभिलेख की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद आप इस वेबसाइट से जमीन के खतैनी नकल को डाउनलोड कर सकते हैं। सरकार के इस व्यवस्था से लोगों को काफी आसानी हो रही हैं।

लखनऊ, कानपूर, मेरठ, आगरा में मोबाइल से देखें जमीन के खतौनी नकल। 

1 .सबसे पहले आप अपने मोबाइल गूगल को ओपन करें। 

2 .इसके बाद गूगल में ऑफिसियल वेबसाइट upbhulekh.gov.in को सर्च करें। 

3 .अब अपना जनपद, तहसील एवं ग्राम का नाम सही-सही सेलेक्ट करें।

4 .इसके बाद भूलेख खतौनी निकालने का विकल्प सेलेक्ट करें।

5 .आप अगर खातेदार के नाम, खसरा नंबर, खाता नंबर आदि को सलेक्ट कर सकते हैं। 

6 .आप जो भी सलेक्ट करेंगे उसे टाइप कर सब्मिट करें। 

7 .अब भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश दिखाई देगा। आप खातेदार के नाम से पहचान कर डाउनलोड करें।

0 comments:

Post a Comment