खबर के अनुसार बिहार में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की गति कम होने से बिहार के शैक्षणिक संस्थान 6 फरवरी से खोले जा सकते हैं। हालांकि इसपर अंतिम फैसला नीतीश सरकार की लेनी हैं और सरकार की ओर से अभी तक कोई सूचना जारी नहीं की गई हैं।
बता दें की नीतीश सरकार 6 फरवरी को कोरोना की स्थिति को देखते हुए स्कूल, कॉलेज, कोचिंग खोलने की अनुमति दे सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार के सभी सरकारी व निजी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग व अन्य शैक्षणिक संस्थानों को 7 फरवरी से खुलने की सम्भावना हैं।
वहीं शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी से 7 फरवरी से स्कूल खोले जाने की तैयारी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा की शिक्षा विभाग की मंशा है कि राज्य के शिक्षण संस्थान खुलें। लेकिन बच्चों के स्वास्थ्य को जोखिम में डालकर हम स्कूल चलाना नहीं चाहते।
0 comments:
Post a Comment