लखनऊ, मेरठ समेत प्रदेशभर में सबको लग गई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मेरठ समेत प्रदेशभर में सबको कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग गई हैं। इसकी जानकारी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी हैं। 

खबर के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में यूपी में शत-प्रतिशत जनसंख्या को कोविड वैक्सीन की पहली डोज का सुरक्षा कवच दिया जा चुका है। 

बता दें की कोरोना महामारी को रोकने के लिए यूपी में युद्धस्तर पर कोरोना का टीका लगाया जा रहा हैं। उत्तर प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग गई है। इससे कोरोना से लड़ने में मदद मिलेगी।

मिली जानकारी के अनुसार जैसे-जिसे लोगों को कोरोना वैक्सीन लग रही हैं वैसे-वैसे यूपी में कोरोना की रफ़्तार में भी कमी आ रही हैं। बता दें की यूपी में 100% वयस्क आबादी को कोरोना की पहली खुराक मिल चुकी है तो 70 फीसदी लोगों को दोनों टीके लग चुके हैं। 

0 comments:

Post a Comment