पटना : बिहार में सरकारी जमीन कितने प्रकार की होती है, यहां देखें लिस्ट

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार जमीन सर्वे के दौरान राज्य में जितने भी सरकारी जमीन हैं उसे चिन्हित कर रही हैं। साथ ही साथ जिन लोगों ने जमीन कब्ज़ा कर रखा हैं उसे हटाया जा रहा हैं।

खबर के अनुसार सरकार ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया हैं की वो सरकारी जमीन को जल्द से जल्द खाली कराये तथा जो अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा किये बैठे हैं उसपर कारवाई करें। इसको लेकर आदेश दिए गए हैं।

बता दें की बिहार में कई तरह की जमीन को सरकारी माना जाता हैं। इस जमीन पर सिर्फ और सिर्फ सरकार का अधिकार होता हैं। ऐसे जमीन को बेचना और खरीदना दोनों गैर क़ानूनी होता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की सरकारी जमीन कितने प्रकार की होती हैं।

बिहार में सरकारी जमीन कितने प्रकार की होती है, यहां देखें लिस्ट?

सामुदायिक क्षेत्र की भूमि। 

सड़क और वन, नदी की भूमि। 

धार्मिक न्यास की भूमि। 

गैरमजरुआ भूमि। 

बंजर तथा कृषि अयोग्य भूमि। 

केसरे हिन्द की भूमि। 

खास महाल की भूमि।

वृक्षों एवं झाड़ियों के अंतर्गत भूमि। 

सरकार के संबंधित विभाग की भूमि। 

नगर निगम या नगर पंचायत की भूमि।

सरकारी तलाब, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज की भूमि।

0 comments:

Post a Comment