लखनऊ, मेरठ सहित सभी जिलों के लोग घर बैठे बनाये राशन कार्ड, मिलेगा फ्री अनाज

न्यूज डेस्क: लखनऊ, मेरठ सहित सभी जिलों के लोग घर बैठे ऑनलाइन के द्वारा राशन कार्ड बनवा सकते हैं और मार्च 2022 तक फ्री में अनाज प्राप्त कर सकते हैं। उसके बाद भी आपको सस्ती दरों पर प्रतिमाह अनाज मिलता रहेगा।

खबर के अनुसार यूपी सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान की गई हैं। इसके तहत आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बता दें की उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड नागरिकों के परिवार की संख्या और उनकी आय अनुसार उन्हें प्रदान किये जाते हैं। लोगों के लिए अलग-अलग श्रेणी के राशन कार्ड जैसे APL, BPL, AAY कार्ड सरकार के द्वारा जारी किये जाते हैं।

ऐसे करें आवेदन : अगर आप उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप अब खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस कार्ड के द्वारा मार्च महीने तक फ्री राशन मिलेगा।

वहीं APL राशन कार्ड कार्डधारकों को हर महीने 15 किलो राशन दिया जाता हैं। वहीं BPL कार्डधारकों को हर महीने 25 किलो राशन प्रदान की जाती है। जबकि AAY अन्तोदय अन्न योजना के अंतर्गत हर महीने 35 किलो राशन दी जाती हैं।

0 comments:

Post a Comment