पटना : बिहार पुलिस के एसआई और सार्जेंट पदों पर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विस कमिशन ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एसआई और सार्जेंट के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई प्रारंभिक लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया हैं।

खबर के अनुसार  दारोगा के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों के लिए 26 दिसम्बर को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विस कमिशन ने इसका रिजल्ट जारी किया हैं। आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना रिजल्ट चेक करें। 

बता दें की इसमें एसआई और सार्जेंट के पदों पर भर्ती के लिए करीब 6 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए 47900 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसकी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद पुलिस अवर सेवा आयोग दारोगा और सार्जेंट की मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुट गया है। प्रारम्भिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जायेगा। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://www.bpssc.bih.nic.in/

0 comments:

Post a Comment