पटना के ज्योतिष से जानें बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त, मंत्र और पूजा विधि

धर्म डेस्क: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पांच फरवरी को बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जायेगा। इस दिन लोग माता सरस्वती की पूजा आराधना करेंगे। आज इसी विषय में पटना के ज्योतिष से जानने की कोशिश करेंगे बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त, मंत्र और पूजा विधि के बारे में ताकि सभी लोगों को इसके बारे में सही जानकारी मिल सके।

पटना के ज्योतिष बताते हैं की माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता हैं। इस दिन विद्या और कला की देवी सरस्वती जी की पूजा का विधान है। कहते हैं की इस दिन जो भी व्यक्ति माता की सच्ची आराधना करता हैं उसे ज्ञान की प्राप्ति होती हैं।

बसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त। 

पंचमी तिथि प्रारंभ- 5 फरवरी तड़के 3 बजकर 48 मिनट से शुरू। 

पंचमी तिथि समाप्त- 6 फरवरी तड़के 3 बजकर 46 मिनट तक। 

माता सरस्वती की पूजा आराधना कैसे करें। 

आप सुबह के समय स्नान करने के बाद पूजा का संकल्प लें। इसके बाद माता को पीले रंग के फूल अर्पित करें, माला और सफेद वस्त्र पहनाएं फिर मां सरस्वती का पूरा श्रृंगार करें। फिर उनके सामने कलश स्थापना करें और पूरे विधि-विधान के साथ उनकी पूजा करें। 

मां सरस्वती के इस मंत्र का करें जाप। 

ॐ श्री सरस्वती शुक्लवर्णां सस्मितां सुमनोहराम्। कोटिचंद्रप्रभामुष्टपुष्टश्रीयुक्तविग्रहाम्।।

वह्निशुद्धां शुकाधानां वीणापुस्तकमधारिणीम्। रत्नसारेन्द्रनिर्माणनवभूषणभूषिताम्।।

सुपूजितां सुरगणैब्रह्मविष्णुशिवादिभि:। वन्दे भक्तया वन्दिता च ।।

0 comments:

Post a Comment