खबर के अनुसार साढ़े चार लाख से ज्यादा संविदा कर्मियों का सर्विस बुक बनाया जायेगा। इसमें संविदा कर्मियों की तमाम जानकारी होगी जिसमें नाम पते के साथ नियोजन की तारीख से लेकर छुट्टी तक की जानकारी दर्ज रहेगी। यह सर्विस बुक पांच साल में अपडेट होता रहेगा।
बता दें की सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी विभागों के प्रमुख, डीजीपी, प्रमंडलीय आयुक्त और डीएम को इससे संबंधित आदेश जारी किया गया है। साथ ही साथ सविदा कर्मियों के सर्विस बुक जल्द से जल्द तैयार करने को कहा गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इस सर्विस बुक में संविदा कर्मियों के नाम, पता, पिता का नाम, नियोजित पद, नियोजन की तारीख, जन्मतिथि, आधार नंबर, अवकाश आदि की जानकारी रहेगी। शादीशुदा होने पर सेवा पुस्तिका में पति या पत्नी का भी नाम दर्ज करना होगा।
0 comments:
Post a Comment