यूपी के इन जिलों में 2 दिन बाद फिर होगी बारिश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के कई जिलों में दो दिन के बाद फिर बारिश होगी। साथ ही साथ प्रदेश के कुछ जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसको लेकर अलर्ट किया गया हैं। 

खबर के अनुसार एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा हैं। जिससे 4 अक्तूबर से 6 तक यूपी के लखीमपुर खीरी,पीलीभीत, बलरामपुर, श्रावस्ती समेत पांच से छह जिलों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती हैं और तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

आपको बता दें की पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से यूपी में कमजोर पड़ रही मॉनसूनी हवा को मजबूती मिलेगी। इसके असर से प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती हैं। वहीं कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिमी विझोभ सक्रिय होने से यूपी के तराई के जिलों जैसे, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बलरामपुर, श्रावस्ती आदि जिलों में बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान लखनऊ, सीतापुर समेत कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच बूंदाबांदी हो सकती है।

0 comments:

Post a Comment