खबर के अनुसार चीनी की समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने 29 अगस्त को अपनी रिपोर्ट में इस टेस्ट की जानकारी देते हुए बताया था की पीएलए ने अपने लाइव फायर अभ्यास के तहत इस मिसाइल टेस्ट को अंजाम दिया हैं। चीनी विश्लेषकों का कहना है कि भारतीय सेना को संदेश देने के लिए इस मिसाइल का टेस्ट किया गया है।
बता दें की ऐसा माना जा रहा है कि चीन ने भारत की ब्रह्मोस मिसाइल को लक्ष्य करके यह टेस्ट किया है। क्यों की ब्रह्मोस की ताकत से चीन लंबे समय से डरा हुआ हैं और इसकी काट निकालने का लगातार प्रयास कर रहा हैं। लेकिन अभी तक इसमें सफलता नहीं मिली हैं।
दरअसल चीन द्वारा किये गए इस मिसाइल टेस्ट के बारे में साऊथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया है की इस टेस्ट में एक सबसोनिक क्रूज मिसाइल को पहली बार 5,300 मीटर की ऊंचाई पर मार गिराया गया हैं। कई जानकार इसे भारत के ब्रह्मोस का डर बता रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment