खबर के अनुसार इस सड़क के निर्माण को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने तीन रूट तलाशे हैं, इसमें पहला 65 किलोमीटर, दूसरा 60 किलोमीटर, जबकि तीसरा रूट करीब 40 किलोमीटर लंबा है। बहुत जल्द इसमें से एक रूट फाइनल होगा।
बता दें की उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से जमानियां होते हुए सैयदराजा (चंदौली) तक बनने वाली इस सड़क से कई जिलों को फायदा होगा। इससे इस रूट्स पर आने-जाने में लोगों को काफी सुविधा होगी। इस प्रोजेक्ट पर करीब 2700 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर में दो लेन का बाईपास बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई है। आपको बता दें की इस प्रोजेक्ट की लागत करीब सौ करोड़ आएगी। इस बाईपास को प्रयागराज रोड और रायबरेली रोड से लिंक किया जाएगा।

0 comments:
Post a Comment