बसंत पंचमी 2022: जानें दिल्ली, मेरठ, आगरा, लखनऊ, पटना में शुभ मुहूर्त

धर्म डेस्क: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2022 में 5 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा का त्यौहार मनाया जायेगा। इस दिन विद्या और ज्ञान की प्राप्ति के लिए लोग माता सरस्वती की पूजा आराधना करेंगे और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। आज इसी विषय में जानने की जानने की कोशिश करेंगे की दिल्ली, मेरठ, आगरा, लखनऊ, पटना में सरस्वती पूजा मनाने का शुभ मुहूर्त कब हैं।

जानें दिल्ली, मेरठ, आगरा, लखनऊ, पटना में शुभ मुहूर्त?

शुभ मुहूर्त : ज्योतिष के अनुसार 5 फरवरी बसंत पंचमी के दिन आप सुबह 07 बजकर 19 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक माता सरस्वती की पूजा आराधना कर सकते हैं। यह समय माता सरस्वती की पूजा आराधना के लिए सबसे शुभ हैं।

कैसे करें माता की पूजा : सबसे पहले पंचमी तिथि पर सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और इसके बाद पूजा का संकल्प लें। फिर सरस्वती पूजा शुभ मुहूर्त में करें तथा मां को प्रसन्न करने के लिए उनकी आरती करें। साथ ही साथ उनके मंत्रों का भी जाप करें। 

माता सरस्वती के मंत्र। 

ओम ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः। 

जय सरस्वती माता, मैया जय सरस्वती माता। सद्गुण वैभवशालिनी, त्रिभुवन विख्याता।।

0 comments:

Post a Comment