खबर के अनुसार केंद्र सरकार ने देश के टू और थ्री टीयर वाले शहरों के विकास पर फोकस करते हुए बड़ी पहल की है। आम बजट में सरकार ने टू और थ्री टीयर वाले शहरों को भविष्य के हिसाब से आधुनिक और व्यवस्थित सुविधाओं के साथ विकसित करने की बात कही है।
बता दें की बिहार का पटना शहर टू टियर वाले शहरों की श्रेणी में आता है। वहीं बिहार के गया, सासाराम, बक्सर, औरंगाबाद, बिहारशरीफ, बेगूसराय, भागलपुर, पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, बेतिया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, छपरा, हाजीपुर आदि शहर थ्री टीयर वाले शहरों की श्रेणी में आते हैं।
मोदी सरकार के वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट में मध्यम और छोटे शहरों के विकास पर जोर दिया गया है। इन शहरों को विकसित और आधुनिक बनाने के लिए उच्च स्तरीय समिति बनाई जाएगी। साथ ही साथ शहर से जुड़े विशेषज्ञ और अर्थशास्त्री को इसमें शामिल किया जायेगा और विकास का विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment