पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया समेत 10 जिलों में पेट्रोल-डीजल ने दी लोगों को राहत

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया समेत 10 जिलों में पेट्रोल-डीजल ने लोगों को राहत दी हैं। इन जिलों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी तरह के बदलाव नहीं किये गए हैं।

खबर के अनुसार बिहार में पेट्रोल और डीजल के भाव गुरुवार 08 सितंबर 2022 को भी पुराने भाव यानि 07 सितंबर की तरह खुले हैं। हालांकि औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, बक्सर, गोपालगंज, समस्तीपुर समेत कई जिलों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं।

आपको बता दें की तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह के समय पेट्रोल-डीजल का नया रेट जारी करती हैं। यह रेट तेल कंपनियों के द्वारा इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों के तहत निर्धारित की जाती हैं। इसलिए आज पेट्रोल-डीजल का रेट चेक कर लें।

पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया समेत 10 जिलों में पेट्रोल-डीजल ने दी लोगों को राहत?

मुंगेर में आज पेट्रोल का रेट 109.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 95.66 रुपये प्रति लीटर हैं।

गया में आज पेट्रोल का रेट 108.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 95.08 रुपये प्रति लीटर हैं।

पटना में आज पेट्रोल का रेट 107.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।

दरभंगा में आज पेट्रोल का रेट 107.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 94.67 रुपये प्रति लीटर हैं।

नालंदा में आज पेट्रोल का रेट 107.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 94.61 रुपये प्रति लीटर हैं।

पूर्णिया में आज पेट्रोल का रेट 108.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 95.49 रुपये प्रति लीटर हैं।

बेगूसराय में आज पेट्रोल का रेट 107.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 93.84 रुपये प्रति लीटर हैं।

भागलपुर में आज पेट्रोल का रेट 108.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 95.00 रुपये प्रति लीटर हैं।

किशनगंज में आज पेट्रोल का रेट 109.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 96.24 रुपये प्रति लीटर हैं।

मुजफ्फरपुर में आज पेट्रोल का रेट 108.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 94.79 रुपये प्रति लीटर हैं।

0 comments:

Post a Comment