गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली समेत इन जिलों की सड़के होगी चौड़ी

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली समेत कई जिलों की सड़के चौड़ी की जाएगी। इसको लेकर 13 परियोजनाओं की स्वीकृति दी गई हैं।

खबर के अनुसार लोक निर्माण विभाग ने ये फैसला किया हैं की राज्य में सभी हाईवे चौड़े होंगे और उसे दो लेन का बनाया जायेगा। 260 किलोमीटर लंबाई वाली 13 परियोजनाओं पर 753 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। साथ ही साथ ज्यादा से जल्द काम भी शुरू किया जायेगा। 

आपको बता दें की लोक निर्माण विभाग ने फतेहपुर की तीन परियोजना को मंजूरी दे दी हैं। जबकि शाहजहांपुर, जालौन की 2-2 परियोजना को भी मंजूरी दी गई हैं। वहीं गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, की एक-एक परियोजना को स्वीकृत किया गया हैं।

विभाग के प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण ने जानकारी देते हुए बताता है की राज्य में 13 सड़कें अभी सिंगल लेन की हैं। लेकिन जल्द से जल्द सभी राज्य राजमार्ग अब न्यूनतम दो लेन के हो जाएंगे। इसको लेकर विभाग के द्वारा मंजूरी दे दी गई हैं।

0 comments:

Post a Comment