पितृपक्ष : गया में रबर डैम का उद्घाटक करेंगे CM नीतीश

न्यूज डेस्क: बिहार के गया से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 312 करोड़ रुपये की लागत से 411 मीटर लंबे गयाजी डैम का उद्घाटन करने गया आएंगे। इसको लेकर गया में पूरी तैयारी कर ली गई हैं।

खबर के अनुसार इस रबर डैम के निर्माण होने से पितृपक्ष मेले में आये पिंडदानियों को पर्याप्त मात्रा में जल मिलेगा। ऐसी मान्यता हैं की फल्गु के जल से पिंडदान करने से पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती हैं और पिंडदानियों को भी जीवन में समृद्धि प्राप्त होती हैं। 

आपको बता दें की यहां आये पिंडदानी स्टील ब्रिज के माध्यम से विष्णुपद से गया जी डैम होकर सीताकुंड जा सकेंगे।इस गयाजी डैम के पास हर समय तीन से चार फीट पानी उपलब्ध रहेगा। इससे गया शहर का जलस्तर भी बना रहेगा।

मिली जानकारी के अनुसार रबर डैम के लोकार्पण को लेकर फल्गू नदी किनारे विष्णुपद घाट पर पंडाल बनाया गया है। आज सीएम नीतीश कुमार दोपहर एक बजे यहां आएंगे और इस डैम का उद्घाटन करेंगे। कल से यहां पितृपक्ष मेला भी शुरू होने वाला हैं।

0 comments:

Post a Comment