खबर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में गहरा दबाव बन रहा है। साथ ही साथ मानसून ट्रफ नलिया से बंगाल तक जा रहा है। जिसके प्रभाव से राज्य के कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती हैं। इसको लेकर लोगों को अलर्ट किया गया हैं।
बता दें की 01 सितंबर को गुजरात के पंचमहल, दाहोद और छोटा उदेपुर में छिटपुट भारी बारिश हो सकती है। जबकि 02 सितंबर को भरूच और नर्मदा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं।
वहीं, 03 और 04 सितंबर को गुजरात के पूर्वी सौराष्ट्र जिलों, मध्य गुजरात और दक्षिण गुजरात में कुछ स्थानों पर छिटपुट तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। जबकि 05 सितंबर को उत्तरी गुजरात और कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं।