बिहार में फॉर्म 22 से आपके नाम पक्की होगी जमीन

पटना : बिहार में जमीन सर्वे का काम चल रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सरकार इस जमीन सर्वे के माध्यम से जमीन के कागजात को अपडेट करेगी। इसके बाद जमीन क नया खतियान भी तैयार किया जायेगा, जो खतियान जीवित रैयत के नाम होगा। 

खबर के अनुसार बिहार में फॉर्म 22 से आपके नाम पर जमीन पक्की की जाएगी। यानि की 22 स्तरों पर जांच पूरी होने के बाद ही ज़मीन के असली मालिक की पहचान होगी और रिकॉर्ड में असली मालिक के नाम को अपडेट किया जायेगा। इसमें गलती होने की कोई गुंजाइस नहीं हैं। 

बता दें की सरकार ये मानती है कि जमीन सर्वे की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बिहार के 90 फीसदी से ज्यादा विवाद में कमी आएगी। साथ ही साथ अवैध कब्जा की समस्या भी खत्म होगी और जमीन से संबंधित पारिवारिक विवाद भी खत्म हो जाएगी। 

दअसल बिहार में इस जमीन सर्वे के तहत कुल 22 फॉर्म भरे जाएंगे। हर फॉर्म में ज़मीन और उसके मालिक से जुड़ी अलग-अलग जानकारी मांगी जाएगी। फॉर्म संख्या एक में जमीन की नापी की घोषणा की जाएगी। जबकि फॉर्म संख्या दो में जमीन का विवरण देना होगा और फॉर्म संख्या तीन में वंशावली की जानकारी मांगी जाएगी।

0 comments:

Post a Comment