बिहार के नगर विकास विभाग में 443 पदों पर वैकेंसी

पटना : बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के नगर विकास विभाग में 443 पदों पर बहाली होने वाली हैं। इसके लिए आप 14 सितंबर 2024 तक आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। 

खबर के अनुसार नगर विकास एवं आवास विभाग में 443 कनीय अभियंताओं की भर्ती होगी। इनमें सामान्य वर्ग के लिए 177, अनुसूचित जाति के लिए 71, अनुसूचित जनजाति के लिए 5, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 80, पिछड़ा वर्ग के लिए 53 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 44 पद शमिल हैं।

बता दें की इन पदों के लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त अभियंता आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 14 सितंबर तक चलेगी। जबकि इन पदों पर भर्ती के लिए 19 सितंबर को इंटरव्यू लिया जायेगा। इसकी जानकारी दी गई हैं।

दरअसल बिहार के नगर विकास विभाग में राज्य के सभी जिलों में कुल 443 कनीय अभियंताओं के पदों पर आवेदन मांगे हैं। आप विभाग की वेबसाइट पर जा कर प्रकाशित अधिसूचना को अच्छी तरह से पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें।

0 comments:

Post a Comment