बिहार जमीन सर्वे में दस्तावेज जांच को लेकर आदेश

पटना : बिहार में इस समय जमीन का सर्वे का काम चल रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इस सर्वे में जमीन के दस्तावेजों को जांच के लिए सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को शिविर प्रभारी बनाया हैं। इसके द्वारा ही दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा। 

खबर के अनुसार विभाग ने दस्तावेजों की जांच, जमीन की चौहद्दी, सीमांकन की जांच, जमीन के नक्शे की जांच आदि काम की जिम्मेदारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को दी हैं। इसके लिए प्रखंड में बनाये गये सर्वे शिविर में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी की तैनाती की गयी है।

वहीं, हर जिले में बंदोबस्त पदाधिकारी की भी तैनाती की गयी है। दरअसल जिले में जमीन सर्वे के दौरान किसी भी तरह के विवाद का निराकरण करने की जिम्मेदारी बंदोबस्त पदाधिकारी को दी गयी है। इसको लेकर विभाग के द्वारा आदेश जारी किया गया हैं।

बिहार जमीन सर्वे में दस्तावेज जांच को लेकर आदेश?

1 .सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी भू-धारियों से प्राप्त स्वघोषणा संबंधी दस्तावेजों की जांच और सत्यापन कार्य करेंगे। 

2 .सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी वंशावली का सत्यापन सहित विशेष सर्वेक्षण शिविर अंतर्गत आने वाली सभी सरकारी भूमि का ब्योरा प्राप्त कर उसकी जांच करेंगे। 

3 .सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी जमीन के सभी दस्तावेज जैसे की खतियान, केवाला, रसीद, सरकारी भूमि से संबंधित दावों की जांच करेंगे। 

4 .सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी जमीन के दस्तावेजों की जांच, जमीन की चौहद्दी या सीमांकन की जांच, जमीन के नक्शे की जांच करेंगे।

0 comments:

Post a Comment