खबर के अनुसार गुजरात के कच्छ, मोरबी, द्वारका, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, राजकोट, अमरेली, भावनगर और गिर सोमनाथ में भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही साथ लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, अहमदाबाद, गांधीनगर समेत 15 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं। इन जिलों में भी गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती हैं। पिछले कुछ दिनों से गुजरात में हो रही भारी बारिश ने लोगों को परेशानी बढ़ा दी हैं।
दरअसल गुजरात में हो रही भारी बारिश के कारण कई पुल और सड़कें पानी में डूब गई हैं। जलभराव की स्थिति के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ है। वहीं राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन हो गए हैं। जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
0 comments:
Post a Comment