5 देशों के पास सबसे खतरनाक कमांडो फोर्से

न्यूज डेस्क: दुनिया के कई देशों के पास खतरनाक कमांडो फोर्से हैं। लेकिन इसमें से पांच देश ऐसे हैं जिनके कमांडो ऑपेशन दुनिया में सबसे घातक माने जाते हैं। इन कमांडो फोर्से के पास दुनिया के सबसे आधुनिक और शक्तिशाली हथियार भी मौजूद हैं।

5 देशों के पास सबसे खतरनाक कमांडो फोर्से?

1 .अमेरिका : अमेरिका के सील कमांडो को दुनिया का सबसे खतरनाक कमांडो फ़ोर्स माना जाता हैं। इस फोर्स को जमीन से लेकर पानी तक में लड़ने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। इनकी ट्रेनिंग दुनिया में सबसे टफ ट्रेनिंग मानी जाती हैं। 

2 .भारत : भारत के मार्कोस  कमांडो अपनी ताकत, बहादुरी और सभी सफल ऑपरेशनों की वजह से पूरी दुनिया में जानी जाती हैं। इसे जमीन, पानी और हवा में मुश्किल से मुश्किल ऑपरेशन करने के लिए ट्रेंड किया जाता हैं। इसकी ट्रेनिंग बहुत टफ होती हैं।

3 .इटली : दुन‍िया के स्‍पेशल और खतरनाक फोर्स में इटली की GIS का भी नाम हैं। इटली की ये कमांडो फ़ोर्स दुनिया के टॉप सबसे खतरनाक कमांडो में शामिल हैं। 

4 .फ्रांस : दुनिया की सबसे घातक कमांडो फ़ोर्स में से फ्रांस की GIGN फोर्स भी है। इसकी ट्रेनिंग को पास करना बहुत टफ माना जाता हैं। 

5 .इजराइल : इजराइल का जनरल स्टाफ टोही यूनिट बेहद ही खतरनाक स्पेशल फोर्स है ज‍िसको आमतौर पर सायरेट मटकल के नाम से भी जाना जाता है।

0 comments:

Post a Comment