खबर के अनुसार सरकार जल्द ही राज्य में कोषागार और लेखा निदेशालय की स्थापना करेगी, ये प्रधिकरण राज्य में नई पेंशन स्कीम (एनपीएस) के पेंशन निर्धारण और निष्कासन का काम करेगी। यहां पेंशन, परिवार पेंशन, एकमुश्त भुगतान, ग्रेच्युटी समेत पेंशन से जुड़े अन्य काम किये जाएंगे।
बता दें की बिहार सरकार दूसरे राज्यों के तर्ज पर कोषागार और लेखा निदेशालय स्थापित करेगी। जिससे कर्मचारियों को पेंशन से संबंधित काम के लिए ज्यादा भाग दौड़ करना नहीं पड़ेगा। साथ ही साथ पेंशन और सेवानिवृत्ति लाभों से संबंधित काम आसानी से होंगे।
दरअसल वित्त विभाग इसको लेकर तैयारी कर रही हैं। बिहार में बहुत जल्द कोषागार और लेखा निदेशालय स्थापित होगा। बिहार का यह कोषागार और पेंशन निदेशालय NPS के तहत आने वाले सभी कर्मचारियों की पेंशन व्यवस्था की निगरानी करेगा।
0 comments:
Post a Comment