5 देश घर बैठे किसी भी देश पर कर सकते हैं हमला

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में किसी भी देश की ताकत उसकी तकनीक हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस, अमेरिका, चीन, ब्रिटेन और फ्रांस के पास एक से बढ़कर एक ताकतवर और हमलावर मिसाइलें हैं, जो पूरी धरती पर कही भी हमला कर सकती हैं।

खबर के अनुसार ये पांचों देश तकनीक के बल पर घर बैठे किसी भी दुश्मन देश को तबाह करने की ताकत रखते हैं। इसके पास सबसे लंबी दुरी की मिसाइलें मौजूद हैं। भारत भी बहुत जल्द इस लिस्ट में शामिल हो जायेगा। क्यों की भारत भी लंबी दूरी के मिसाइल बना रहा हैं।

5 देश घर बैठे किसी भी देश पर कर सकते हैं हमला?

1 .रूस : आरएस-28 सरमत मिसाइल दुनिया की सबसे शक्तिशाली मिसाइल हैं जो अपने साथ 15 न्यूक्लियर वॉरहेड लेकर जा सकती है। इसकी रेंज 18000 किलोमीटर है, जो पूरी धरती को कवर करती हैं। 

2 .अमेरिका : ट्राइडेंट डी5 मिसाइल दुनिया की दूसरी सबसे शक्तिशाली मिसाइल हैं, जिसे सबमरीन से लॉन्च किया जाता हैं। इस मिसाइल की रेंज 12500 किलोमीटर है, जो पूरी धरती को कवर करती हैं। 

3 .चीन : डीएफ-41 मिसाइल चीन की ताकतवर मिसाइल हैं। इस मिसाइल की ऑपरेशनल रेंज 12000 से 13000 किलोमीटर है, जो पूरी धरती को कवर करती हैं।

4 .फ्रांस : एम 51 फ्रांस की यह बैलिस्टिक मिसाइल हैं जो पनडुब्बी से दागी जाती है। इसे फ्रांस के ले ट्रायमफैंट क्लास सबमरीन में तैनात किया गया है। ये पूरी धरती को कवर करती हैं।

5 .ब्रिटेन : ब्रिटेन के पास भी बैलिस्टिक मिसाइल हैं जो पनडुब्बी से दागी जाती है। साथ ही ये मिसाइल पूरी धरती को कवर करती हैं।

0 comments:

Post a Comment