खबर के अनुसार शिक्षा मंत्री ने बताया है कि विभाग की ओर से एक उदार नीति बनाई गई है, जिससे बिहार के लाखों शिक्षकों को फायदा होगा। उम्मीद है कि जल्द ही इस नई नीति को लागू कर दिया जायेगा। साथ ही इसके तहत शिक्षकों को ट्रांसफर पोस्टिंग दी जाएगी।
बता दें की बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा है की हमने शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए एक सरल और पारदर्शी प्रक्रिया बनाई है। इसे लागू होने से शिक्षकों को काफी फायदा होगा और उन्हें ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए ज्यादा परेशानी उठानी नहीं पड़ेगी।
दरअसल सितंबर माह के अंत तक बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की नई नीति लागू हो सकती। यह लगभग तैयार है। इसमें दिव्यांग, असाध्य रोग से पीड़ित, महिला और शिक्षक दंपती का खास ख्याल रखा जाएगा। इसकी पूरी डिटेल्स जल्द जारी की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment