4 देशों के पास सबसे ताकतवर मिलिट्री पावर?
1 .अमेरिका : ग्लोबल फायरपावर के डेटा के अनुसार दुनिया की सबसे ताकतवर सेना अमेरिका के पास है। अमेरिका का मिलिट्री पावर इंडेक्स 'PwrIndx' स्कोर 0.0699 हैं।
2 .रूस : दुनिया के सबसे ताकतवर मिलिट्री पावर के मामले में रूस दूसरे नंबर पर हैं। रूस का मिलिट्री पावर इंडेक्स 'PwrIndx' स्कोर 0.0702 हैं।
3 .चीन : इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर चीन का स्थान हैं, जिसकी मिलिट्री पावर को ताकतवर माना जाता हैं। चीन का मिलिट्री पावर इंडेक्स 'PwrIndx' स्कोर 0.0706 हैं।
4 .भारत : दुनिया के सबसे ताकतवर मिलिट्री पावर की रैकिंग में भारत चौथे नंबर पर हैं। भारत का मिलिट्री पावर इंडेक्स 'PwrIndx' स्कोर 0.1023 हैं।
नोट : ग्लोबल फायरपावर के किसी भी देश की आर्थिक क्षमता, आयुध क्षमता, भौगोलिक फैक्टर्स सहित कई अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ये रैकिंग बनाई गई हैं।
0 comments:
Post a Comment