न्यूज डेस्क: आज के समय में दुनिया के कई देश परमाणु बम की ताकत हासिल करना चाहते हैं। लेकिन आठ देशों के पास परमाणु बम से भी ज्यादा ताकतवर विनाशकारी 'हाइड्रोजन बम' की ताकत मौजूद हैं। हालांकि इसका इस्तेमाल किसी भी युद्ध में नहीं हुआ हैं।
क्या है हाइड्रोजन बम: बता दें की हाइड्रोजन बम बनाने का श्रेय Enrico Fermi को दिया जाता है। हाइड्रोजन बम में Deuterium और Tritium का इस्तेमाल किया जाता है। ये बम हाइड्रोजन आइसोटोप्स के आपस में मिलने के सिद्धांत पर काम करता है। इससे निकलने वाली ऊर्जा परमाणु बम से 1000 गुना अधिक होता हैं।
इन देशों के पास हैं हाइड्रोजन बम:
मीडिया रिपोर्ट्स और कई खुफिया रिपोर्ट्स ये बतलाती हैं की हाइड्रोजन बम अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस, भारत, पाकिस्तान और इजराइल के पास मौजूद हैं। अमेरिका ने सबसे पहले साल 1952 में हाइड्रोजन बम का पहला परीक्षण किया था। जिसकी वजह से आइलैंड और आसपास के पूरे क्षेत्र में सभी प्रकार के जीवन खत्म हो गया था।
वहीं, भारत ने हाइड्रोजन बम टेस्ट सन 1998 में किया था। कई रिपोर्ट्स ये बतलाती हैं की भारत ने परमाणु बम के साथ साथ ही हाइड्रोजन बम टेस्ट करने में सफलता प्राप्त कर ली थी। दुनिया के परमाणु हथियारों के जखीरे में बहुत सारे हाइड्रोजन बम भी शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment