SSC में 369 पदों पर वैकेंसी, योग्यता 12वीं पास

न्यूज डेस्क: SSC में 369 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए Haryana Staff Selection Commission (HSSC) द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नोटिश को पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

पद का नाम :   पदों की संख्या। 

Assistant Lineman : कुल 45 पद।

Deputy Ranger : कुल 02 पद।

Warder (Male/Female) : कुल 34 पद।

Assistant Superintendent Jail (Male) : कुल 02 पद।

Junior Coach : कुल 106 पद।

Constable : कुल 165 पद।

Sub-Inspector : कुल 15 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, डिग्री आदि निर्धारित किया गया हैं। 

चयन प्रक्रिया : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन टेस्ट के द्वारा होगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें।

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Haryana Staff Selection Commission (HSSC) की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आवेदन के लिए वेबसाइट : https://adv132024.hryssc.com/hssc/empOnboardingHomepage

आवेदन की अंतिम तिथि : 6 सितंबर 2024

0 comments:

Post a Comment