बिहार में 1670 एकड़ जमीन पर बनेगा औद्योगिक पार्क

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 1670 एकड़ जमीन पर औद्योगिक पार्क बनाया जायेगा। इसके लिए सरकार के द्वारा मंजूरी प्रदान कर दी गई हैं। जल्द ही इसका निर्माण शुरू होगा। 

खबर के अनुसार बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की केंद्रीय कैबिनेट ने देश में 12 नई इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी को मंजूरी दी हैं। जिसमे बिहार के गया जिले के डोभी में 1670 एकड़ में औद्योगिक पार्क बनाने की स्वीकृति मिली हैं। 

बता दें की इस औद्योगिक पार्क में 100 से अधिक मैन्यूफैक्चरिंग इकाईयां स्थापित की जाएगी। जिससे बिहार के लोगों को बड़ी स्तर पर यहां रोजगार मिलेगा। एक अनुमान के मुताबिक यहां 9 लाख लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा।

दरअसल गया में औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने से विदेशों तक निर्यात किया जायेगा। गया रेल कनेक्टिविटी और एयर कनेक्टिविटी से भी जुड़ी हैं। सरकार के इस फैसले से गया के साथ जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा, रोहतास, अरवल, आदि जिलों में जमीन की कीमतें भी बढ़ेगी।

0 comments:

Post a Comment