खबर के अनुसार यूपी सरकार ने संस्कृत के विद्यार्थियों को दी जानेवाली छात्रवृत्ति में तीन गुना तक इजाफा करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी हैं। इसे संस्कृत के छात्र-छात्राओं को काफी फायदा होगा। इसका लाभ करीब 1.5 लाख विद्यार्थियों को प्राप्त होगा।
आपको बता दें की नई व्यवस्था के तहत उत्तर प्रदेश में प्रथमा के कक्षा 6 एवं 7 के छात्रों के लिए 50 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। जबकि कक्षा 8 के लिए 75 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृति दी जाएगी। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, पूर्व मध्यमा (कक्षा 9 व 10) के लिए 100 रुपये, उत्तर मध्यमा (कक्षा 11 व 12) के लिए 150 रुपये, शास्त्री के लिए 200 रुपये एवं आचार्य के लिए 250 रुपये प्रति माह की दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसको लेकर सरकार के द्वारा स्वीकृति दे दी गई हैं।
0 comments:
Post a Comment