बिहार में विवाह योजना से मिलेंगे 3-3 लाख रुपए

पटना : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार राज्य के युवाओं को विवाह योजना के तहत 3-3 लाख रुपये तक की राशि उपलब्ध कराएगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार ये राशि युवाओं को मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन और बिहार दिव्यांग विवाह योजना के तहत मिलेगी। इसके लिए 1 सितंबर से ऑनलाइन के द्वारा आवेदन शुरू हो जायेगा। आप समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

बता दें की मुख्यमंत्री अंतरजातीय और बिहार दिव्यांग विवाह योजना में युवाओं को एक लाख की प्रोत्साहन राशि मिलती है। यदि पति-पत्नी दोनों दिव्यांग हैं तो ऐसी स्थिति में सरकार के द्वारा दोनों को एक-एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। 

वहीं, कोई दिव्यांग लड़का या लड़की अगर अंतरजातीय विवाह करते है तो उन्हें तीन लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रोत्साहन योजना की यह राशि तीन साल के लिए फिक्स डिपॉजिट होती है। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment