यूपी में सोलर पैनल लगाने पर 1.8 लाख का अनुदान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में सोलर पैनल लगाने पर सरकार के द्वारा 1.8 लाख तक का अनुदान दिया जा रहा हैं। इसका लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। 

खबर के अनुसार प्रदेश सरकार पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर खासा जोर दे रही है। इसके लिए "हर घर सोलर अभियान" चलाया जा रहा हैं। इस योजना में सभी श्रेणी के घरेलू विद्युत उपभोक्ता 1 किलोवाट से 10 किलोवाट तक सोलर रूफटॉप लगवा सकते हैं। 

बता दें की हर घर सोलर अभियान में 1 किलोवाट का सोलर प्लांट लगवाने पर केंद्र सरकार की तरफ से 30000 रुपये और राज्य सरकार की तरफ से 15000 रुपये का अनुदान दिया जा रहा हैं। यानी की इसके तहत आपको कुल 45000 रुपये का अनुदान मिलेगा।

वहीं, 2 किलोवाट के सोलर प्लांट पर लगाने पर केंद्र से 60000 और राज्य की तरफ से 30000 यानी कुल 90000 रुपये मिलेगा। जबकि 3 किलोवाट या इससे अधिक के सोलर प्लांट पर केंद्र से 78000 और राज्य सरकार से 30000 रुपये अर्थात कुल 108000 रुपये का अनुदान मिलेगा।

0 comments:

Post a Comment