मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करने हुए कहा है की कच्छ और सौराष्ट्र के जिलों में बेहद भारी बारिश का अनुमान है। जबकि उत्तरी गुजरात और दक्षिणी गुजरात के कुछ हिस्सों में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती हैं। वहीं मध्य गुजरात के कुछ हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
आपको बता दें की गुजरात के कच्छ, देवभूमि, द्वारका, जामनगर, मोरबी, पोरबंदर, राजकोट, जूनागढ़ में रेड अलर्ट हैं। जबकि गिर सोमनाथ, चिराग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं। वहीं, सुरेंद्रनगर, बोटाड, भावनगर और अमरेली में बारिश का येलो अलर्ट हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो गुजरात पर इस समय खतरा बनकर सक्रिय हुआ डीप डिप्रेशन इस समय नलिया से 60 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में सक्रिय है। जिसके कारण अगले 24 घंटे राज्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं।
0 comments:
Post a Comment