बिहार में ट्रैक्टर खरीदने के लिए 35% की सब्सिडी

पटना : बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार राज्य के किसानों को उद्यानिक ट्रैक्टर खरीदने के लिए अनुदान दे रही हैं। इसका लाभ लेने के लिए राज्य के किसान ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। 

खबर के अनुसार एकीकृत बागवानी विकास मिशन अंतर्गत उच्च तकनीक बागवानी योजना (2024-25) हेतु ऑनलाईन आवेदन फॉर्म उपलब्ध करा दिया गया हैं। साथ ही साथ किसानों से ऑनलाइन के द्वारा आवेदन भी आमंत्रित किये गए हैं।

बता दें की बागवानी यांत्रिकरण हेतु उद्यानिक ट्रैक्टर जिसकी इकाई लागत 3 लाख रूपये प्रति ट्रैक्टर पर सामान्य के वर्ग के लोगों को 25 प्रतिशत यानि 0.75 लाख रूपये की सब्सिडी मिलेगी। जबकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 35 प्रतिशत यानि 1 लाख रूपये प्रति ट्रैक्टर अनुदान मिलेगा। 

इन जिलों के किसानों को मिलेगा लाभ : अररिया, औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, दरभंगा, किशनगंज, पूर्णियाँ, मुंगेर, रोहतास, नालंदा, पूर्वी चम्पारण, गया, वैशाली, समस्तीपुर, पटना, पश्चिमी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मधुबनी, जमुई, खगड़िया, एवं कटिहार में किया जायेगा।

आवेदन के लिए वेबसाइट:

https://horticulture.bihar.gov.in/HortMIS/ProtectedCultivation/PCOnlineAppMIDH.aspx

0 comments:

Post a Comment