बिहार में जमीन रजिस्ट्री के लिए लगेंगे ये 7 कागज

पटना : बिहार में इस समय जमीन सर्वे का काम चल रहा हैं। लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हे दान में जमीन मिली हैं और उनके पास उसकी रजिस्ट्री नहीं हैं। वहीं, कुछ लोगों ने स्टाम्प पेपर पर जमीन की अदला-बदली की हैं, इनके लिए जमीन की रजिस्ट्री कराना जरुरी हैं, तभी सर्वे में नाम चढ़ाया जायेगा।

बिहार में जमीन रजिस्ट्री के लिए लगेंगे ये 7 कागज?

1 .बिहार में जमीन की रजिस्ट्री के लिए जमीन का खतियान, जमीन की रसीद की जरूरत होगी।

2 .अगर आपको मिली जमीन पुश्तैनी नहीं है तो दाखिल खारिज या कोई और दस्तावेज़ होनी चाहिए।

3 .अगर जमीन आपके पूर्वज के नाम पर है और वो जीवित नहीं हैं, तो वंशावली प्रमाणपत्र भी जमा करनी होगी।

4 .आवेदनकर्ता के आधार की फ़ोटोकॉपी, आवेदनकर्ता के वोटर आईडी की फ़ोटोकॉपी भी रजिस्ट्री में जमा करनी होगी।

5 .जमीन रजिस्ट्री में बिक्री विलेख की एक फ़ोटोकॉपी और विक्रेता और खरीदार दोनों के पैन कार्ड की कॉपी भी जमा करनी होगी।

6 .जमीन या प्लॉट का नक्शा, प्रॉपर्टी या प्लॉट के मामले में एनओसी भी देनी होगी। इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए।

7 .स्टाम्प शुल्क भुगतान के ई-स्टाम्प पेपर की कॉपी और खरीदारों तथा विक्रेताओं की पासपोर्ट आकार की फ़ोटो  भी जमा करनी होगी।

0 comments:

Post a Comment