यूपी स्टेट कैपिटल रीजन के 6 जिले होंगे विकसित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी स्टेट कैपिटल रीजन के 6 जिले विकसित किये जाएंगे। इसको लेकर सरकार के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई हैं। इससे यूपी के विकास में तेजी आएगी। 

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ और आस-पास के छह जिलों को स्टेट कैपिटल रीजन (एससीआर) में शामिल किया है। इसे दिल्ली के नेशनल कैपिटल रीजन (एनसीआर) की तर्ज़ पर गठित किया गया हैं। स्टेट कैपिटल रीजन में लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी शामिल हैं।

यूपी स्टेट कैपिटल रीजन के 6 जिले होंगे विकसित?

1 .एससीआर का कुल क्षेत्रफल 27,826 वर्ग किलोमीटर होगा।

2 .एससीआर में लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी शामिल हैं।

3 .एससीआर के गठन के साथ ही यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एससीआरडीए) भी बना दिया है।

4 .राजधानी लखनऊ में ही एससीआरडीए का मुख्यालय होगा और नागरिकों की सुविधा के लिए जिलों में क्षेत्रीय कार्यालय होंगे।

5 .यूपी के इन जिलों के बीच सड़क, ट्रेन, और मेट्रो का विकास किया जायेगा। साथ ही साथ यहां इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। 

6 .एससीआर के इलाकों में नई कॉलोनी और दूसरे विकास के काम से रोज़गार के मौके पैदा होंगे। साथ ही साथ इसे बड़े स्तर पर विकसित किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment