बिहार में मछली पालको को 70% अनुदान और छूट

पटना : बिहार में मछली पालन का बिजनेस तेजी से बढ़ रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार राज्य के मछली पालकों को कई तरह के लाभ प्रदान कर रही हैं। जिसके कारण राज्य में मछली पालन का बिजनेस बड़े स्तर पर फैल रहा हैं।

खबर के अनुसार पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी ने विभागीय अधिकारियों को मछली उत्पादन बढ़ाकर वार्षिक लक्ष्य 12 लाख टन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ मछली पालन के लिए गरीबों को आर्थिक मदद करने के भी आदेश दिए गए हैं। 

वहीं, मंत्री रेणु देवी ने कहा है की जिस तरह से कृषि कार्य के लिए बिजली दर कम लगती है। उसी तरह से हमें भी प्रयास करना चाहिए कि मछलीपालन और पशुपालन के लिए बिजली दर में भी छूट मिले। इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव तैयार किया जायेगा। 

फिलहाल बिहार में मत्स्य पालन के लिए नया तालाब खुदवाने वाले सामान्य वर्ग के लोगों को भी 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता। जबकि एसटी, एससी वर्ग के किसानों को 70 प्रतिशत तक अनुदान मिलता हैं। एक किसान को दो हेक्टेयर में नया तालाब खुदवाने पर अधिकतम सात लाख रुपये तक अनुदान मिलता हैं।

0 comments:

Post a Comment